Election campaign: सपा प्रदेश महासचिव समीर आलम ने जम्मू कश्मीर की लोलब सीट से लड़ रहे सपा प्रत्याशी शादाब शाहीन के समर्थन में किया जनसंपर्क

रुड़की l जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रदेश महासचिव समीर आलम को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य करने की जिम्मेदारी गई, उसके बाद से लगातार समीर आलम पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभा रहे हैंl समीर आलम ने जम्मू कश्मीर की लोलब सीट से लड़ रहे प्रत्याशी शादाब शादाब शाहीन के समर्थन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और सभा कीl

समीर आलम ने अपने भाषण में कहा कि लोलाब जैसी खूबसूरत जगह को यहां के नेताओं ने बर्बाद कर दियाl उन्होंने कहा कि लोलाब विधानसभा के साथ यहां की सियासत पार्टियों ने और नेताओं ने धोखा किया है और लोलाब को बर्बाद करने का काम किया हैl उन्होंने कहा कि लोलाब के लोगों अगर आपको अपना लोलाब बचाना है तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शादाब शाहीन के समर्थन में आने वाली 1 तारीख को लैपटॉप के निशान पर इतना बटन दबाना कि यहां के नेता परेशान हो जाएं और आपका यह एक-एक वोट लोलाब की तरक्की का मुस्तकबिल तय करेगाl उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं आपका यह नौजवान साथी आपका बच्चा शादाब शाहीन अगर जीता तो सर्वप्रथम इसकी प्राथमिकता में लोलाब का विकास होगाl
लोलाब मे अच्छी सड़के, पानी, शिक्षा और चिकित्सा जो आपका अधिकार है आपको मिलेगाl हम समाजवादी लोग मिलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में आपके विचार विमर्श जानने के बाद लोलाब को इतना खूबसूरत बनाएंगे, कि लोग इस लोलाब वैली मैं दूर-दूर से घूमने आएंगे पर्यटकों के आने से यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगाl उन्होंने लोगों से सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl





