Ramleela: श्रीराम पार्क कृष्णा नगर की रामलीला मे सूर्पनखा नाक छेदन व राम भरत मिलाप की लीला का हुआ मंचन

रुड़की l श्रीराम पार्क कृष्णा नगर में रामलीला समिति श्री राम पार्क कृष्ण नगर द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा हैl

रामलीला में स्थानीय पात्र बड़े ही सुंदर ढंग से रामलीला में भगवान के चरित्र का मंचन कर रहे हैंl राम पार्क में हो रही इस रामलीला को लेकर क्षेत्र के लोग स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ समिति के लोगों की भी प्रशंसा कर रहे हैं l

समिति द्वारा दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है व साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया हैl रविवार की रात्रि रामलीला का मंचन प्रभु राम की आरती के साथ शुरू हुआl

इसके उपरांत आज की लीला में चित्रकूट, सूर्पनखा नाक छेदन व राम भरत मिलाप की रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से किया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित:
इससे पूर्व रामलीला में पहुंचे रुड़की शहर के कई गण माननीय लोगों, जिनमें नितिन गर्ग नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, योगेश सिंघल, विवेक गुप्ता, नरेंद्र आहूजा, नगर निगम पार्षद धीरज पाल का समिति में अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, महामंत्री ऋषिपाल सैनी, संयोजक संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गयाl रामलीला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl





