राष्ट्रीय

जनपद में 11 में से 5 सीटों पर रहा कांग्रेस का कब्जा 3 पर भाजपा, 2 पर बसपा तो 1 सीट पर निर्दलीय ने की जीत हासिल।

Spread the love

जनपद में 11 में से 5 सीटों पर रहा कांग्रेस का कब्जा 3 पर भाजपा, 2 पर बसपा तो 1 सीट पर निर्दलीय ने की जीत हासिल। हरिद्वार l विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज हुई मतगणना के बाद हरिद्वार जनपद की 11 सीटों में से मात्र 3 सीटों पर भाजपा अपना कब्जा जमा पाई है जबकि कांग्रेस ने जनपद में 5 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं यदि बसपा की बात करें तो बसपा ने हरिद्वार जनपद में 2 सीटें और 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती हैl। जनपद हरिद्वार में 11 सीटों में से यदि रुड़की की बात की जाए तो रुड़की सीट पर भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने 36986 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा ने 34709 मत लिए हैं इस सीट पर भाजपा के प्रदीप बत्रा 2277 मतों से विजय हुए हैं वही पिरान कलियर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने 43539 मत प्राप्त किए और भाजपा प्रत्याशी ने 27796 मत हासिल किये हैl इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी को 15743 मतों से पराजित किया हैl मंगलौर सीट पर बसपा के हाजी सरवत करीम अंसारी ने 32567 मत प्राप्त किए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 31816 मत प्राप्त हुएl इस सीट पर बसपा के सरवत करीम अंसारी ने 751 मतों से जीत हासिल की हैl वही लक्सर विधानसभा की बात की जाए तो लक्सर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने 34899 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को मात्र 24459 मत प्राप्त हुएl लक्सर सीट पर मोहम्मद शहजाद ने 10440 मतों से जीत हासिल की वही खानपुर विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने 38767 मत प्राप्त किए जबकि बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला को 31915 और भाजपा प्रत्याशी को 30834 मत प्राप्त हुएl खानपुर विधानसभा पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला को 6852 से हराकर जीत हासिल की हैl ज्वालापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने 42372 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठोर को 29029 मत प्राप्त हुए इस सीट पर कांग्रेस के रवि बहादुर ने 13343 मतों से जीत हासिल कीl वही यदि झबरेड़ा विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति ने 39652 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा प्रत्याशी राजपाल ने 31436 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहेl। झबरेड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 8216 मतों से हराकर विजय प्राप्त की हैl हरिद्वार ग्रामीण की यदि बात की जाए तो इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने 50,028 जबकि भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद को 45556 मत प्राप्त हुए इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 4472 मतों से विजय हुई हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा के मदन कौशिक का कब्जा बरकरार रहा उन्होंने 53147 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को 15237 मतों से पराजित किया है वही भगवानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश का कब्जा भी बरकरार रहा उन्होंने 44808 मत प्राप्त किए जबकि बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को 39997 मत प्राप्त हुए यह सीट कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने 4811 मतों से जीती बीएचएल रानीपुर की बात की जाए तो इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने 57544 मत प्राप्त किए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान को 43682 मत प्राप्त हुए रानीपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी को 13862 मतों से हराकर जीत हासिल की हैl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!