J&K: जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में पहुंचे सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उत्तराखंड प्रदेश महासचिव समीर आलम ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीरl विधानसभा चुनाव 2024 मे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। गठबंधन ने नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री के रूप में चुनाl जिसको लेकर आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ l
शपथ ग्रहण समारोह में अनेक दल के नेताओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिभाग़ कियाl पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव समीर आलम समीर आलम मौजूद रहेl
आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के सपा प्रदेश महासचिव समीर आलमने पार्टी प्रत्याशियों के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की जिस वजह से वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अच्छे वोट भी प्राप्त हुएl इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समीर आलम को जम्मू कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गयाl
आमंत्रण पर पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उत्तराखंड प्रदेश महासचिव समीर आलम ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दीl प्रेस को दी विज्ञप्ति के माध्यम से सपा प्रदेश महासचिव उत्तराखंड समीर आलम ने बताया कि अखिलेश यादव का साफ तौर पर कहना है कि जो जम्मू कश्मीर के हक की बात करेगा समाजवादी पार्टी उसके साथ हैl अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर को संपूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिएl
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की आमद अब जम्मू कश्मीर में हो गई है और समाजवादी पार्टी आने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और यहां के लोगों को मजबूत करने का काम करेगीl उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में समाजवादी को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में लोगों को सपा के साथ जोड़ा जाएगाl
इस मौके पर प्रदेश महासचिव उत्तराखंड समीर आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मिले सम्मान पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर देंगेl उन्होंने नई सरकार से उम्मीद जताई कि जिस उम्मीद के साथ जम्मू कश्मीर के लोगों ने नेशनल कांफ्रेंस को प्यार दिया और जिसके बलबूते पर उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने वह उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनको अभिलंब हल कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और जम्मू कश्मीर का भरपूर विकास करेंगे l





