अपना उत्तराखंड
Haridwar: हरिद्वार पुलिस की नशा माफियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 8 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

कलियर। जनपद को नशा मुक्त करने को लेकर एसएसपी हरिद्वार द्वारा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान बाजूहेड़ी ठेके के पास से एक आरोपी को पकड़ा गया जिसकी तलाशी में कब्जे से 8 इंजेक्शन बरामद हुए आरोपी के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजा बसर पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला कोटरावन थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बतायाl पुलिस ने आरोपी के पास से 8 बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन आईपी ली जेसिक 2 एमएल के बरामद किए हैं l आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ.नि. वीरेन्द्र नेगी, हे.कां. सोनू चौधरी शामिल रहे l





