Roorkee: घर में धमाके से अफरा तफरी, दो घायल

Spread the love

रुड़की। नगर के अंबर तालाब स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के कारण एक गैस सिलेंडर और फ्रिज का कंप्रेशर फट गया।

धमाका इतना तेज था कि दूर तक इस की आवाज सुनाई दी l मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही अग्निशमन को दी गईl सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड बा मुश्किल आग पर काबू पायाl

इस दौरान बचाव कार्य में लगे दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अम्बर तलाब स्थित घर देवभूमि गैस एजेंसी स्वामी का बताया जा रहा है l

Exit mobile version