Fake notes: नकली नोट के मामले में खानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारों के नकली नोटों के साथ दो को किया गिरफ्तार

Spread the love

Fake notes:

हरिद्वार l नकली नोटों के मामले में खानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगीl खानपुर क्षेत्र में भारतीय नकली नोटों की सप्लाई/प्रिंटिंग को लेकर खानपुर पुलिस ने एक अभियान चलाकर दो अभियुक्तों को करीब 50 हज़ार रुपये के नकली नोट बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है l पूछताछ के बाद अभियुक्तों का चालान कर दिया गया हैl आज तहसील स्थित कैंप कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली नोटों का कारोबार जोरों पर किया जा रहा है।

Fake notes:

इसे लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीओ लक्सर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में विभिन्न स्तर पर जानकारियां जुटाई गई। इसी बीच पुलिस टीम अंतरराज्यीय बॉर्डर मुजफ्फरनगर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें एक क्विड कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर उन्होंने चैकिंग की ओर कार में बैठे व्यक्ति कुर्बान उर्फ लालू व मनोज की तलाशी ली गई।जिनमें कुर्बान के पास से 30 हज़ार रुपये व मनोज के पास से 20 हज़ार रुपये के नोट बरामद हुये। जिनकी जांच की गई तो वह नकली पाए गए। पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि उसने अपने घर सलेमपुर में प्रिंटर/स्कैनर मशीन लगाई हुई है और जब भी उसे मौका मिलता है, वह चुपचाप स्केनर मशीन से हुबहू नकली नोट निकाल लेता है तथा मार्केट में उक्त नकली नोटों को वह अपने दोस्त मनोज के माध्यम से चलाता है, जो झिंझाना शामली का रहने वाला हैl

Fake notes:

उन्होंने बताया कि इस कारोबार में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है, जिसे हम आपस में बांट लेते हैl पुलिस टीम ने कुर्बान की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली तो वहां से नकली नोट छापने वाले समान तथा प्रिन्टर/मशीन भी बरामद किया। साथ ही एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा भारतीय मुद्रा के छोटे नोटों को छापकर मार्केट में चलाया जाता थाl जो बेहद ही जघन्य अपराध है। उन्होंने बताया कि नकली नोटों की सप्लाई करने की जगह की भी जांच की जा रही है, साथ ही उक्त अभियुक्तों के संबंध में भी जांच की जा रही है कि उन्होंने यह कार्य किस किस व्यक्ति के साथ और कहां-कहां पर कियाl पुलिस अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई/चौकी इंचार्ज गोवर्धन पुर नवीन चौहान, एसआई विकास रावत, जोहर सिंह व सिपाही अरविंद रावत, सुधीर कुमार, कुलदीप व होमगार्ड आनंदपाल शामिल रहे।

Exit mobile version