Roorkee: 18 से शुरू होगा उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का चुनाव

Spread the love

रुड़की। उत्तराचंल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खण्डों में क्षेत्रीय स्तर पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व संगठन की क्षेत्रीय इकाईयों की कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो गया हैं। संघ के जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद के पांच ब्लॉक(रूडकी को छोडकर) अधिवेशन /निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो गया है जिसके संबंध में विधिवत् विभागीय अनुमति भी प्राप्त हो गयी हैं।

जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि विकासखण्ड बहादराबाद में संगोष्ठी/ निर्वाचन

18 दिसम्बर को बीआरसी बौगला बहादराबाद, खानपुर विकासखंड भी उसी दिन बी.आर.सी. खानपुर में होगा। लक्सर विकास खंड में 23 दिसम्बर 2024, बी.आर.सी. लक्सर तथा भगवानपुर विकास खंड को भी उसी बी.आर.सी. भगवानपुर व नारसन में 28 दिसम्बर 2024, बी.आर.सी. नारसन में आयोजित होगा।

शैक्षिक उन्नयन सगोष्ठी / निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं जिला कार्यकारिणी के द्वारा नामित जिला निर्वाचक प्रर्यवेक्षक शिक्षकों को उक्त तिथियों में विशेष आकस्मिक अवकाश इस प्रतिबन्ध के साथ अनुमन्य किया गया है कि सम्बन्धित शिक्षक को अपने विकास खण्ड कार्यालय में उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Exit mobile version