Roorkee: इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पूर्व उप प्रधान सहित सैकड़ों ने थामा कांग्रेस का दामन

रुड़कीl कांग्रेस जिला प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा में किसी वर्ग के अधिकार सुरक्षित नहीं है! किसान, जवान, छोटे कारोबारी को सरकार ने खत्म कर दिया है! आज देश और संविधान दोनों ख़तरे में है, जिन्हें बचाने के लिए सभी को आगे आना होगाl
ढंडेरा में लक्सर रोड़ पर कांग्रेस नेताओं की ओर से जनसभा का आयोजन किया गयाl इसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी! सभा में पहुंचे कांग्रेस जिला प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने संसद में बाबा साहेब को लेकर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कीl कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस कतई सहन नहीं करेगीl
शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा मार किसान, जवान, मजदूर और छोटे कारोबारियों को झेलनी पड़ी हैl जीएसटी में खामियों और आनलाइन व्यापार ने छोटे कारोबारियों की कमर तोड दी है तो बेरोजगारी ने युवाओं के सपनों को ग्रहण लगा दिया हैl कांग्रेस जिलाध्यक्ष, झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जात्ती ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आज सभी वर्ग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैंl
जनपद हरिद्वार में निकाय चुनाव में कांग्रेस सभी निकायों में जीत दर्ज करेगीl भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा अपने अधिकारों की रक्षा को लेकर आज सभी वर्गों को एकजुट होकर कांग्रेस के साथ आना होगाl भाजपा बाबा साहेब और संविधान दोनों की विरोधी हैl उन्होंने सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आह्वान कियाl कार्यक्रम का संचालन इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कियाl उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगाl ग्रह मंत्री को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिएl
सभा के दौरान इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पूर्व उप प्रधान अनिल कुमार ने अपने छोटे भाई गोविंद कुमार तथा साथियों समेत कांग्रेस का दामन थाम लियाl अनिल कुमार ने कहा कि वह राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में आए हैं! कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना ही उनका मकसद होगा!
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने की! इस अवसर पर पूर्व हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेठपाल सिंह परमार, राजीव चौधरी ठाकुर विरेंद्र सिंह, कपिल देव, देवेश शर्मा, गुलबहार आदि मौजूद रहे! इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं की ओर से चेयरमैन व सभासद पद पर टिकट को लेकर जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष को आवेदन सौंपे गए!





