Uttarakhand: अंतर्राज्जीय करोड़पति ड्रग माफिया रिफाकत एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, 3 करोड़ की स्मैक और हथियार बरामद।

Spread the love

उधम सिंह नगरl एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में उधम सिंह नगर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है l पुलिस ने अंतर्राज्जीय करोड़पति ड्रग माफिया रिफाकत एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लियाl पुलिस ने नशा तस्कर से 3 करोड़ की स्मैक और हथियार बरामद किए है l

आपको बता दे की ड्रग माफिया पुलिस फायरिंग में घायल हुआ था और वह 25 हज़ार का इनामी हिस्ट्रीशीटर था l पुलिस ने बताया है कि उक्त ड्रग माफिया पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 16 संगीन मामले दर्ज हैंl इसे देवभूमि को नशा मुक्त करने के मिशन में बड़ी सफलता माना जा रहा है l उधमसिंह नगर पुलिस की सख्त चेतावनी, माफिया संभल जाएं, वरना अंजाम भुगतें।

Exit mobile version