Uttarakhand: अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में गत मध्य रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव रोड से महिपाल नामक एक व्यक्ति को 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। आज अभियुक्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ.नि. दीपशिखा-चौकी प्रभारी बाजार, कानि. ललिता प्रसाद, कानि. गिरीश भट्ट, म.कानि. रुचि शामिल रहे l

Exit mobile version