Roorkee: कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नगर निगम क्षेत्र के अनेक वार्डों में किया जनसंपर्क, मांगे वोट

रुड़की l रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता द्वारा आज नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि यदि वह चुनाव जीती तो क्षेत्र की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हल करके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगी l

रुड़की नगर निगम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने अनेक महिलाओं के साथ नगर निगम क्षेत्र के अनेक वार्डों में जनसंपर्क किया इसके साथ उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के साथ ही क्षेत्र वासियों से आशीर्वाद भी लिया l

उनका कहना है कि वह और उनके पति सचिन गुप्ता लंबे समय से समाज सेवा में लगे हैं और समय-समय पर क्षेत्र की अनेक समस्याओं को हल भी कराया हैl

उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता से हल करके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगीl

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लोगों का उन्हें भरपूर स्नेह प्राप्त हो रहा है जिसके चलते वह रिकॉर्ड मतों से विजई होगी l जनसंपर्क के दौरान अनेक जगह क्षेत्र वासियों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता का फूल मलाये पहनाकर स्वागत भी किया गया l





