Hindu navvarsh: हर्षोल्लास से मनाया हिंदू नववर्ष, क्षेत्रवासियों को वितरित किए ध्वज

Hindu navvarsh:

रुड़की। हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस एवं मेन बाजार में ध्वज वितरण किये जिसका शुभारंभ जिला प्रचारक नरेंद्र जी ने किया। नववर्ष में सभी की खुशहाली की कामना की और कन्याओं का सम्मान करने की अपील की। कार्यक्रम संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रामलीला समिति बीटी गंज के महामंत्री सौरभ सिंघल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एवं व्यापारी नेताओँ ने रुड़की टाकीज चौक से ध्वज वितरण शुरू किया सम्पूर्ण सिविल लाइंस बाजार से मेन बाजार और अनाज मंडी रामनगर गणेशपुर खंजरपुर आदि स्थानों पर धार्मिक ध्वज वितरित किये गए और सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सौरभ सिंघल ने कहा चैत्र शुक्ल नव वर्ष के उपलक्ष में पूरे रुड़की नगर में 4 से 5 हजार ध्वज पूरे रुड़की नगर में वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही देश की खुशहाली की कामना की गई है।उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना की गई है कि विश्व से महामारी दूर हो और सभी स्वस्थ रहें। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि कन्याओं का आदर करें। इस अवसर पर पार्षद, संजय कश्यप, मीडिया प्रभारी गौरव त्यागी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा कमल सैनी, पार्षद राकेश गर्ग ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,नवनीत गर्ग, शशिकांत अग्रवाल, वरुण जैन,मोनू चौहान, मंगू कश्यप, दिनेश अग्रवाल, अनिरुद्ध गुप्ता, रजनीश गुप्ता,प्रदीप सचदेवा, महेंद्र काला,अनुराग प्रजापति, मनोज खंडेलवाल, पंकज जैन सुमित चौहान मनी आहूजा गगन कालरा आदि मौजूद रहे।
Hindu navvarsh:

वहीं दूसरी ओर चैत्र शुक्ल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में ग्राम धंडेरी ख्वाजगीपुर में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें गांव के सर्व समाज के लोगों ने भाग लियाl गांव के प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले प्रातः काल में हवन किया गया। उसके उपरांत ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ता गांव के सभी धर्म स्थलों के दर्शन करते हुए उन्हें प्राचीन शिव मंदिर पर एकत्र हुएl इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूमिया खेड़ा, वाल्मीकि मंदिर, काली मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, रविदास मंदिर, बाबा खुशी नाथ मंदिर, गोरखनाथ मंदिर आदि के दर्शन किए और सभी पर धर्मध्वज फहराया। प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को अपने निवास स्थान पर भगवा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया और भगवा ध्वज बांटेl इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से पूरा गांव गुंजायमान रहाl कार्यक्रम में गौ रक्षा विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सैनी, विनीत, कार्तिक, आशीष, नितिन,सागर, नरदेव, भानु, अर्पित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।





