Haridwar: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से राहत, मिली जमानत

Spread the love

हरिद्वारl कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर बड़ी खबर है। बता दें कि चैंपियन को आज कोर्ट से राहत मिली है डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत देते हुए उनके वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दे दी है।

जानकारी देते हुए उनके वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई थी जिसके बाद देर शाम को हमारे पक्ष में फैसला आया है जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिल गई है फिलहाल वह हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती है जो भी आगे की कारवाई है उसको पूरा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि खराब स्वास्थ्य होने के कारण कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार के जिला अस्पताल में अपना 31 दिन से उपचार करा रहे है। आपको बता दें कि 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी। जिसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन की गिरफ्तारी कर उन्हें रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

Exit mobile version