Dehradun: अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो साइबर ठगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

Spread the love

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 7 मोबाइल , पासपोर्ट, चौक बुक व अन्य सामान बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण एशियाई देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क के सम्बन्ध में माह मार्च वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा म्यामार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया, जिनमें से 22 नागरिक उत्तराखण्ड राज्य के थे। जिसके सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान उत्तराखण्ड राज्य से संचालित किये जा रहे साइबर अपराधियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई।

दिनांकः 20.03.2025 को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर तथा 21.03.2025 साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं पर दर्ज मुकदमें के सम्बन्ध मुकदमें में एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शनिवार की सुबह थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थान महाराणा प्रताप क्षेत्र से आगे थानों रोड़ पर जिला पंचायत चुंगी के पास से लोगों को जिनके नाम हरजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम दिनेशपुर, थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर तथा सन्दीप सिंह पुत्र पश्मिन्दर सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर, पोस्ट दिनेशपुर थाना दिनेषपुर जिला उधमसिंह नगर को काले रंग की एलकाजार कार में गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटाप, 7 मोबाईल, 1 पासपोर्ट, 2 चौक बुक, 3 डेबिट कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 पास बुक, 1 अदद स्टाम्प मोहर एवं सुभम इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 4 एसबीआई बैंक के फार्म आदि बरामद हुए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह दोनो दोस्त है।

Exit mobile version