Haridwar: डीएम के आदेश पर तहसीलदार हरिद्वार द्वारा विदेशी मदिरा की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

Spread the love

हरिद्वार। ग्राम कांगड़ी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर विक्रेता एवं अनुज्ञापी द्वारा अनाधिकृत स्रोतों से माल प्राप्त कर विक्रय किया जा रहा है, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के निर्देश तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी को दिये गये।

तहसीलदार हरिद्वार द्वारा आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान के साथ औचक निरीक्षण किये जाने पर कुल 32 पेटी विदेशी मदिरा की एफएल 36 बिक्री पास विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये।

अतः मौके पर ही उक्त माल को विक्रय हेतु प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गयी।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की उक्त कार्यवाही से मदिरा विक्रेताओं एवं अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा रहा।

तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण किये जाते रहेंगेl उक्त’ निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिद्वार रमेशचन्द व लव शर्मा प्रधान आबकारी सहायक उपस्थित रहे।

Exit mobile version