Roorkee: वेश्यावृति पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, हरिद्वार के बाद रुड़की में छापेमारी, अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाएं गिरफ्तार

Spread the love

रुड़की। विगत कुछ दिनो से स्थानीय लोगो की शिकायत आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट, के पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने उक्त महिलाओ के विरुद्ध रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 6 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक/ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम-
महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी, पूजा मेहरा, म. का. कविता, हेड का. बलविंदर, म.हो.गा. आशा शामिल रहे l

Exit mobile version