Accident: हिमाचल प्रदेश की टोंस नदी में डूबने से उत्तराखंड के दो छात्रों की मौत, एक को बचाया

Spread the love

Accident:

देहरादून l उत्तराखंड के दो छात्रों की हिमाचल प्रदेश की टोंस नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र को पास में ही बकरी चुगाने गई महिला ने सकुशल बचा लियाl सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन छात्र मनीष चमोली, निवासी दिनकर विहार, हार्दिक पुत्र शेर सिंह मूल निवासी लक्सियार कालसी और अरुण निवासी लाइन जीवनगढ़ शुक्रवार कि सुबह ट्यूशन के लिए कहकर घर से निकले। बताया गया कि तीनों स्कूटी से खोदरी माजरी गए, जहां पर टोंस नदी में नहाते समय हार्दिक और अरुण डूबने लगे। उन्हें डूबता देख तीसरे छात्र मनीष ने भी छलांग लगा दी। दोनों को बचाने के प्रयास में वह भी डूबने लगा। वहीं पास में बकरी चुगा रही महिला ने जब तीनों छात्रों को डूबते देखा तो उसने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह मनीष को बचा पाई। वहीं, हार्दिक और अरुण गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया हैl पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl

 

Exit mobile version