अपना उत्तराखंड
Fire: टेलीकॉम की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Fire:
झबरेड़ाl शॉर्ट सर्किट होने से एक टेलीकाम की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान मे रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गयाl

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भगतोवाली निवासी मेहताब टेलीकाम की दुकान है। दुकानदार मेहताब प्रतिदिन की भांति रात के समय अपनी दुकान बढ़ाकर घर चला गया। कुछ देर बाद एक बच्चे ने शटर के अंदर से धुआं निकलता देख बराबर में स्थित चरण प्रिंटिंग प्रेस के दुकानदार चरण को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर आनन-फानन में चरण ने दुकान स्वामी मेहताब को आग लगने की सूचना दीl सूचना मिलते ही मेहताब ने दुकान पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर भयंकर आग लगी हुई है। लोगों की मदद से आग बमुश्किल काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका थाl आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा हैl





