
मुख्य यजमान के रूप में अमित गोयल और उनकी धर्मपत्नी शालिनी गोयल रहे मौजूद
Hanuman jayanti:
मंगलौर। हनुमान जयंती को लेकर जहां आज नगर व देहात क्षेत्र में पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया वही श्री हनुमान बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन महादेव महाराज मंदिर में हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काटकर सभी को हनुमान बालाजी जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
शनिवार को श्री प्राचीन महादेव महाराज मंदिर में विद्वान पंडित विनोद बड़ौला द्वारा विधि विधान के साथ हवन पूजन कराया गया विद्वान पंडित ने मुख्य यजमान के रूप में अमित गोयल और उनकी धर्मपत्नी शालिनी गोयल से पूर्णाहुति कराई। हवन के बाद नन्हे मुन्ने अव्यक गोयल, शौर्य बंसल और तन्मय द्वारा दूध से बनाया गया केक काटकर श्री हनुमान बालाजी जन्मोत्सव का प्रसाद वितरित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने श्री बालाजी महाराज का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर आकाश गौतम अमित गोयल मोहित बंसल अंकुर गोयल दिनेश जैन नितिन कुमार राघव भाटिया नमन कपिल मीरा कपिल सुशांत गर्ग शिवानी गर्ग रुचि गुलाटी विजय भाटिया नरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।