Dehradun: सामान लेकर घर जा रही महिला का पर्स लूटकर हुए फरार 

Spread the love

देहरादून। मोटरसाईकिल सवार युवकों ने सामान लेकर घर जा रही महिला का पर्स लूट लिया और फरार हो गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी अधोईवाला निवासी निर्मला गुप्ता दही लेकर घर की तरफ जा रही थी। जब वह थोडी दूर पहुंची तभी पीछे से आये मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने उसके हाथ पर झपटा मारकर उसका पर्स लूट लिया और देखते ही देखते फरार हो गए।

महिला ने शोर भी मचाया किन्तु कुछ हासिल न हुआ। इसके बाद पुलिस स्टेशन पहंुचर महिला ने पुलिस को बताया कि पर्स में उसके चार हजार रूपये व मोबाइल फोन था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लूट करने वालों की तलाश में जुट गयी है।

Exit mobile version