Haridwar: 8वर्षीय लापता बच्चे को तलाशने के लिए पुलिस ने खंगाले 160 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा, बच्चा सकुशल बरामद

Spread the love

हरिद्वार। 25 अप्रैल को मोहन सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनका 8 वर्षीय बेटा पवन आज सुबह घर से कही चला गया है और काफी तलाशने के बाद भी नही मिल रहा। आसपास की सभी जगह खोजने पर भी बच्चे के न मिलने पर परेशान परिजनों ने सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस को अपनी समस्या बताई।

बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस टीम ने रोडीबेलवाला क्षेत्र से लेकर जगह -जगह करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बच्चे के संबंध में जानकारी साझा करते हुए मदद मांगी गई। लगातार प्रयासों के पश्चात गुमशुदा नाबालिक पवन को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सपुर्द किया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी करने पर बच्चे के परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्ति किया गया।

Exit mobile version