
लीज रिन्यूअल के प्रस्ताव पर भारी हंगामे के बाद लगी मोहर, मेयर विरोधी पार्षद गुट के कई प्रस्ताव भी हुए पास
Hungama:
रुड़की l नगर निगम रुड़की के सभागार में बोर्ड की हुई बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक के दौरान पार्षदों व मेयर के बीच तनातनी रही और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी रहाl बोर्ड की बैठक शुरू होने से पूर्व खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने अपना संबोधन किया, जिसमें उन्होंने नसीहत देते हुए मेयर, पार्षदों तथा निगम अधिकारियों से नगर के विकास तथा नगर हित के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
बोर्ड बैठक में कुल 62 प्रस्ताव लाए गए। पार्षदों ने अपने सभी प्रस्ताव को पास कराने की अनुमति दी तो वहीं मेयर गौरव गोयल ने किसी भी प्रस्ताव पर मोहर नहीं लगने दी, जिसपर पार्षदों ने जोरदार हंगामा करते हुए बोर्ड की बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया। इसके बाद मेयर गौरव गोयल ने पार्षदों सहित पूर्व नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त पर मिलीभगत कर करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाया, कि यह लोग रुड़की का विकास नहीं चाहते और अपने मनमर्जी से कुछ लोगों को आर्थिक लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए अदालत का दरवाजा खट खटाऐंगें।
बैठक के दौरान मेयर विरोधी गुट के पार्षदों ने सर्वसम्मति से अपने कई प्रस्ताव पर मुहर लगवाई सबसे खास अनाज मंडी स्थित लीज की भूमि का प्रस्ताव रहा जो काफी हंगामे के बाद लीज की रिन्यूअल पर मोहर लगाई, जिसका प्रस्ताव पास होने पर मेयर पक्ष के पार्षदों ने दूसरे गुट के पार्षदों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, जिससे माहौल काफी गर्मा गया, जिसे देख कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती तथा खानपुर विधायक उमेश शर्मा बैठक समाप्त होने से पहले ही सभागार से उठ कर चले गए। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा इस बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए जो चर्चा का विषय रहा। इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, अब्दुल कय्यूम व पार्षदों सहित निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।