Roorkee: प्रेस क्लब महानगर रुड़की का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाई शपथ

Spread the love

रुड़की। नगर निगम, रुड़की के भव्य सभागार में “प्रेस क्लब महानगर रुड़की” द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार के लोकप्रिय सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रहे।

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें पत्रकारिता के मूल्यों के अनुरूप ईमानदारी, निष्पक्षता और जनसरोकारों की पत्रकारिता करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी भूमिका समाज को दिशा देने वाली होती है।

पत्रकारों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि खबरों में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए समाज के हित में कार्य करें। शपथ ग्रहण समारोह में रुड़की के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा ने भी भाग लिया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उन्हें सदैव सत्य और जनहित को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा संगठनात्मक जिला रुड़की की यशस्वी जिलाध्यक्ष डॉ० मधु सिंह ने प्रेस क्लब के नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों का समर्पण और ईमानदार दृष्टिकोण ही समाज में जागरूकता ला सकता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की लेखनी सामाजिक सुधार का सशक्त माध्यम बन सकती है। पूर्व प्रदेश महामंत्री मयंक गुप्ता ने भी पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों को और अधिक सजग और जिम्मेदार रहना होगा। उन्होंने प्रेस क्लब को एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। रुड़की की मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर के विकास और नागरिकों की समस्याओं को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है।

उन्होंने प्रेस क्लब को नगर की आवाज बताते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अफजल मंगलौरी ने किया कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, पवन तोमर, प्रवीण संधू, बृजेश गुप्ता, सतीश सैनी,अरविंद कश्यप, प्रमोद जोहर, अक्षय प्रताप सिंह, पंकज नंदा, पूजा नंदा, चौधरी राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष गुरजिंदर प्रधान, दिनेश कौशिक, संजय अरोड़ा, धीर सिंह, प्रदीप चौधरी, अभिनव, सरदार नवनीत कालरा, अनुराग त्यागी, विवेक चौधरी, डॉ नवनीत शर्मा, रश्मि चौधरी, हरि ओम, नसीम मलिक, पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मनीष शर्मा, अनूप सैनी, सोनी रोड, पूर्व अध्यक्ष संदीप तोमर, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद तहसीन, नय्यर काजमी, लक्सर विधायक शहजाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, नगर के अनेक पत्रकार बंधु, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन कुशलता पूर्वक किया गया और अंत में अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब की भावी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

Exit mobile version