Scam : पूर्व राज्य मंत्री ने बैंक पर लगाया घोटाले का आरोप

Scam:
रुड़की l पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी आदित्य राणा ने मंगलौर गुड़ मंडी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधन पर लाखो के घोटाले का आरोप लगाया हैl
आदित्य राणा ने इस बाबत बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी को भी संबंधित मामले में एक पत्र देकर अवगत कराया और मामले की जाँच की मांग की हैl
राणा का आरोप है कि उनका इंडियन ओवरसीज बैंक की मंगलौर शाखा में पिछले कई सालों से करंट एकाउंट है और उनके एकाउंट से लाखों रुपये का लेन देन होता है पर इसी बीच बैंक ने उनके खाते से 3 लाख 51 हज़ार रुपये टीडीएस के नाम पर काट लिए जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने उनकी रकम कुछ दिन बाद वापस खाते में आने की बात कही पर काफी समय गुज़र जाने के बाद उनके खाते में उक्त रकम नही लौटीl
उन्होंने इस सम्बंध में बैंक के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया पर अभी तक उन्हें बैंक कर्मियों की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नही दिया जिसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों के साथ ही मंगलौर कोतवाल राजीव राठौङ को भी अवगत करायाl इस संबंध में हमारे संवाददाता द्वारा जब बैंक मैनेजर से बात कि की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सकाl अब आदित्य राणा द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगाl






