अपना उत्तराखंड

Roorkee: तमंचा लिए नाबालिक गिरफ्तार, साथी को बचाने आए अन्य संदिग्ध, दरोगा की हवाई फायर देख हुए रफूचक्कर

Spread the love

नाबालिग से पूछताछ में दो पक्षों की गुटबाजी के बाद पंचायत की बात आयी सामने

रुड़की। 2 जून 2025 को चौकी तहसील क्षेत्र में गस्त कर रहे एसआई नवीन कुमार व कांस्टेबल राकेश राणा को रघुनाथ के प्लॉट के अंदर क़रीब एक दर्जन लड़के इकट्ठा हुए दिखाई दिए। उक्त में कुछ आपराधिक छवि के लड़कों को देख कर शक होने पर जैसे ही पुलिस कर्मियों ने नजदीक आकर टोका तो उसमें से एक युवक ने पुलिस पर तमंचा तान दिया।

तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बाइक पर दरोगा के पीछे बैठे कांस्टेबल राकेश राणा ने मोटरसाइकिल से उतरकर बहादुरी दिखाते हुए तमंचा लिए युवक को दबोच लिया। मौके पर मौजूद अन्य युवकों द्वारा अपने साथी को छुड़ाने के लिए कांस्टेबल राकेश राणा पर हमला बोल दिया परंतु राकेश राणा द्वारा मज़बूत पकड़ दिखाते हुए दबोचे गए बदमाश को पकड़े रखा गया। दबोचे गए संदिग्ध को बचाने का प्रयास कर रहे अन्य लड़कों के पास भी अवैध तमंचे होने व कांस्टेबल के बदमाशों से घिरा होने के चलते एसआई नवीन ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एक राउंड हवाई फायर किया। हवाई फायर से खौफ में आए अन्य बदमाश तुरंत मोके से भाग गये।

पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि मौके पर एक तमंचा 315 बोर और दो ज़िंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक नाबालिक है। उस पर भगवानपुर और गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास,धमकी, मारपीट के अभियोग पंजीकृत हैं। मौके से भागने वालों में एक युवक सक्षम पंडित पुलिसकर्मी का लड़का है जिस पर ज्वालापुर और गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास, लूट और शास्त्र अधिनियम के 5 मुक़दमे पंजीकृत है। अन्य भागे बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि सक्षम पंडित पुत्र मनोज शर्मा निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर और रोनित निवासी शेर सिंह राणा चौक कोतवाली गंगनहर के बीच कुछ दिन पूर्व आपस में कहासुनी हुई थी और आज दोनों अपने अपने सहयोगियों के साथ आज उक्त स्थान पर पंचायत के लिए इकट्ठे हुए थे। नाबालिक से विस्तृत पूछताछ में सक्षम, टोनू के अलावा जयंत, हर्ष चौधरी, रोनित, अनास मलिक, रावण मुँडलना, बल्ली के नाम प्रकाश में आये हैं।

इगो के चलते दोनों पक्ष एक दूसरे को चैलेंज कर रहे थे जिस कारण प्रबल संभावना है कि दोनों पक्षों के बीच गैंगवॉर हो। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आंशिक रूप से घायल कांस्टेबल राणा के सरकारी अस्पताल में चल रहे उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अन्य बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिए गए।

उक्त प्रकरण में मातहत का मनोबल बढ़ाने एवं उनका उत्साहवर्धन करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज आरक्षी राकेश राणा से अपने कैंप ऑफिस में मुलाकात की गई। इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा साहस का परिचय देने पर आरक्षी की पीठ थपथपाते हुए 2500 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!