Roorkee: भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसपी देहात को सोपा ज्ञापन, बोले नहीं लगेगी रोक तो होगा उग्र आंदोलन

Spread the love

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन(एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियो और कार्यकताओं ने एसपी देहात से मुलाकात कर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने कलियर में खुलेआम चल रहे सट्टा खाईबाडी को लेकर ज्ञापन देकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से अवैध कार्य पर रोक लगाने की मांग की हैं।

भारतीय किसान यूनियन(एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधित्व ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मुलाकात कर चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम के तहत नेम प्लेट हटाने की कार्रवाई रोकी जाए

संगठन का कहना है कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम के तहत जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अराजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों की नेम प्लेट जबरन हटाकर चालान किए जा रहे हैं। संगठन ने इसे अनुचित बताते हुए तुरंत रोक लगाने की मांग की।

उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान व मजदूर कृषि कार्य हेतु खाद-बीज आदि लाने के लिए मोटरसाइकिल व अन्य निजी वाहनों का प्रयोग करते हैं। पुलिस द्वारा इनके भी चालान काटे जा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कलियर क्षेत्र में खुलेआम चल रहे सट्टा-जुए पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि कलियर स्थित साबिर साहब की दरगाह के पास, पहाड़ी गेट व पानी की टंकी के आस-पास खुलेआम सट्टा व जुआ खेला जा रहा है। संगठन ने इस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस कार्रवाई की मांग की। वहीं मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चालान बंद हों, किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढुलाई जैसे कार्य करते हैं, लेकिन पुलिस उन पर भी चालान कर रही है।

संगठन ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए इसे भी तुरंत बंद करने की मांग की है। फरमान त्यागी ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. इमरान राजपुत,जिला अध्यक्ष हरिद्वार सोनू त्यागी,आरटीआई सेल के अध्यक्ष जिशान अली, सचिन टोडा, तहसील अध्यक्ष जावेद अली, खालिक त्यागी, राव अरशद,नाजिम अली आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version