Uttarakhand: प्रमुख सचिव की फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा, साइबर ठग गूगल-पे कर रहे पैसों की मांग, सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठगों ने उनके फोटो का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप प्रोफाइल तैयार की है और गूगल-पे नंबर के जरिए अधिकारियों और अन्य लोगों से पैसों की अवैध मांग कर रहे हैं।

प्रमुख सचिव की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि +84 812986500 नंबर से व्हाट्सएप पर उनकी फोटो लगाकर गूगल-पे नंबर 8974517706 पर पैसे भेजने की मांग की जा रही है। इस संबंध में स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं। आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा है कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं है, बल्कि शासन के नाम पर गंभीर साइबर अपराध है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी 28 मार्च 2024 को इसी प्रकार की शिकायत की जा चुकी है, जब दो अन्य व्हाट्सऐप नंबरों (+91 9216575193 और 494760791588) से यही गतिविधियां की गई थीं, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

प्रमुख सचिव ने पुलिस से मांग की है कि तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी अधिकारी की छवि और सुरक्षा से इस प्रकार का खिलवाड़ न हो।

*पुलिस और साइबर सेल पर सवाल*

यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और उच्च अधिकारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या प्रशासन और साइबर सेल इन अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार है?

*आगे की कार्रवाई की निगरानी*

अब देखना होगा कि इस बार पुलिस, इस दोहराई जा रही शिकायत पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई करती है।

Exit mobile version