Haridwar: एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह अवैध निर्माणों को लेकर सख्त, उनके निर्देशों पर रुड़की में दो अनधिकृत भू- विन्यासों का ध्वस्तीकरण

Spread the love

हरिद्वार। आज हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से विकसित किए गए दो अनधिकृत भू- विन्यासों के विरुद्ध प्रभावी ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।

पहली कार्रवाई रंगोली गार्डन के पीछे आकाशदीप नाम से लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा विधिसम्मत रूप से ध्वस्त किया गया। वही दूसरी कार्रवाई करते हुए विपक्षी पप्पू ठेकेदार, स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर द्वारा विकसित किए गए लगभग 15-16 बीघा भूमि पर किए गए अवैध भू-विन्यास को ध्वस्त किया गया।

यह कार्यवाही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों एवं अनधिकृत भू-विन्यासों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को पुलिस बल का सहयोग प्राप्त रहा तथा समस्त प्रक्रिया शांति एवं विधि सम्मत रूप से संपन्न कराई गई।

प्राधिकरण आम नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी प्रकार के भू-विकास या निर्माण से पूर्व नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version