Laksar: महिला हत्या प्रकरण का खुलासा आरोपी गिरफ्तार, उधारी वापस मांगना बना हत्या का कारण

आरोपी शेयर मार्केट व ट्रेडिंग में पैंसे नुकसान होने पर नहीं चुका पाया उधारी, महिला द्वारा बार बार पैंसे वापस मांगने पर बनाया महिला की हत्या का प्लान
लक्सर। 7 जुलाई को सन्तनगर कालोनी में आम के बगीचे मे ट्यूवबेल के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना पर लक्सर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अज्ञात महिला की शिनाख्त के प्रयास किये गया तो मृतका की शिनाख्त सरोज पत्नी स्व0 रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रुप में हुई।
परिजनों से पूछताछ करने पर मृतका की पुत्री द्वारा बताया गया कि मृतका सरोज 5 जुलाई 2025 को अपने उधार दिये रुपये लेने हेतु जसवीर पुत्र नकली राम के पास गयी थी जो वापस नही आयी। जिसपर मृतका के पुत्र अमित कुमार पुत्र स्व0 रामपाल निवासी नई शिवपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर पर अभियोग दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के सफल अनावरण व आरोपी की गिरफ्तारी हुई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी देहात शेखर सुयाल व सीओ लक्सर नताशा सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कर घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमे गठित की गयी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल व मैनुअली के आधार पर घटना मे सलिप्त अभियुक्त की शिनाख्त कर आरोपी को बैरागी कैम्प कनखल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर छोड़ कर जाने की तैयारी में था जिसको एक्टिव हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही पकड़ लिया गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसा लगाता है तथा कभी-कभी ट्रेडिंग में भी पैसा लगाता था सरोज से किसी जानने वाले के माध्यम से जान पहचान हुयी थी सरोज द्वारा भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बात बतायी गयी तो मेरे द्वारा सरोज से पैसा लेकर उस पैसे को शेयर मार्केट में लगाया गया शुरु में मुनाफा होने पर मेरे द्वारा मुनाफे के पैसे सरोज को भी दिये गये उसके बाद सरोज द्वारा एक लाख रुपये उधार दिये थे जिसे मेरे द्वारा शेयर मार्केट मे लगया गया लेकिन वह डूब गये थे और सरोज मुझसे पैसे वापस मांगने का दबाव बना रही थी।
कुछ दिन पूर्व सरोज अपने पैसे मांगने मेरे गाव मे ही आ गयी थी उसने गांव में पैसो को लेकर काफी हंगामा किया था जिसके कारण गांव में मेरी बेइजती हो गयी उसके बाद भी व लक्सर मेरे घर पर भी पैसे मागने आने लगी थी जिससे मृतका सरोज से परेशान हो गया था तब मैने उसे निपटाने का प्लान बनाया था । तथा उसको पैसे देने के बहाने अपने लक्सर स्थित घर में बुलाकर प्लानिंग के साथ मुहं दबाकर दोपहर में ही उसकी हत्या कर दी ।
और शव को घर में रखकर उसके मोबाइल को लेकर इधर उधर घुमकर उसके बच्चो को उसके मोबाइल से मैसेज करके बरगलाता रहा। रात के अन्धेरे में मौका पाकर सरोज के शव को मोटर साइकिल मे रखकर आम के बाग में फैक दिया था उसके बाद प्लानिंग अनुसार मेरे द्वारा अपनी आत्म हत्या दर्शित करने के लिये 02 चिट्टी लिखकर पोस्ट करने हेतु जेब में रखकर तथा नया सिम लेकर आत्म हत्या करने के सम्बन्ध में झूठी सूचना परिजनों को देकर मै कही दूर भागकर भेष बदलकर रहने की फिराक में था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
जसवीर पुत्र नकली राम निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
02 चिट्ठियाँ अभियुक्त द्वारा अपनी आत्महत्या दर्शित करने हेतु लिखी थी
02 मोबाईल फोन, 02 सिम कार्ड
घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर यूके 08 एजी 8240
मृतका का 01 मोबाईल फोन,
अभियुक्त की खून से सनी शर्ट
मृतका की 1 जोड़ी चप्पल
एग्रीमैन्ट की छायाप्रति
अभियुक्त का 01 पिट्ठू बैग सलेटी रंग





