Uttarakhand: सख्त एक्शन में एसएसपी मणिकांत मिश्रा, शातिर अपराधियों से मुठभेड़, एक अपराधी घायल, तीन गिरफ्तार

Spread the love

उधमसिंह नगर। 10 जुलाई को कोतवाली रुद्रपुर में नियुक्त उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट द्वारा दी गई सूचना के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रा चौक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ युवकों ने पुलिस पर गाली-गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी दी तथा वाहन रोकने के प्रयास पर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली रुद्रपुर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, वाहन नंबर, सर्विलांस व एसओजी की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। 12 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर रामपुर रोड पर घेराबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपीगण ने वाहन भगाया तथा पीछा करने पर बारादरी के पास एक खेत में गाड़ी छोड़ दी।

पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस दल बाल-बाल बचा। जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी। तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी*

 *गिरफ्तार अभियुक्तगण:*

घायल अभियुक्त का उपचार जिला अस्पताल रुद्रपुर में कराया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं नई दिल्ली आदि स्थानों पर तमंचा दिखाकर लूट, छिनौती आदि घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Exit mobile version