Roorkee: जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले का किया निरीक्षण, कोई भी समस्या होने पर तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश

रुड़की। अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार सर्किल ने कावड़ पटरी पर कावड़ मेला की पेयजल सीवरेज व्यवस्था का किया निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने सभी टैंकरों में पेयजल व्यवस्था की जांच की और टैंकरों की टैप भी चेक की। उन्होंने कावड़ पटरी पर लगे सभी सिंटेक्स की भी जांच की। समर्पण भंडारा पर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए और 24 घंटे मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कावड़ पटरी पर पेयजल व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रहनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। ड्यूटी सुपरवाइजर तीन शिफ्टों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे और कोई भी समस्या होने पर तत्काल निस्तारण करे। अधिशासी अभियंता ने जिला पंचायत के टॉयलेट और मोबाइल टॉयलेट में लगातार सीवरेज सक्शन करते रहे और कावड़ पटरी के सभी टॉयलेट का लगातार सक्शन कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए।
अधिशाषी अभियंता ने विभिन्न भंडारों और स्थानों पर कावड़ श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनसे व्यवस्थाओं का संबंध में जाना। कावड़ श्रद्धालु राकेश निवासी हरियाणा ने प्रसाशन और पेयजल सीवरेज व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता सीवर इंचार्ज चौधरी चरण सिंह अवर अभियंता विवेक अपर अभियंता राजेश चौहान समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और अपने अपने क्षेत्र के कार्यों को अधिशासी अभियंता के सम्मुख प्रस्तुत किया जिस पर अधिशासी अभियंता ने संतोष जताया और उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के कड़े निर्देश दिए।





