Uttarakhand: भानियावाला फ्लाईओवर पर हुआ भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की बाइक, दो की मौत

Spread the love

हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ हादसा, तीन अन्य घायल

देहरादून। देहरादून के भानियावाला फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब स्प्लेंडर बाइक पर सवार पांच कांवड़िए हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो को दून अस्पताल और एक को सीएचसी डोईवाला भेजा गया है।

डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सभी कांवड़िए देहरादून के रायपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

Exit mobile version