Roorkee: एसडी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न, प्रबंधक पद पर रविंद्र सिंघल व अध्यक्ष पद पर अशोक ने मारी बाजी

स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी का किया गया भव्य स्वागत
रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या इंटर कॉलेज रुड़की के प्रबंध समिति के पूर्व में हुए चुनाव में प्रबंधक पद पर दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बराबर रहने के कारण आज फिर प्रबंधक पद पर पुनः चुनाव कराया गया। जिसमें रविंद्र सिंघल व सौरभ भूषण के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सौरव भूषण को मात्र दो मत मिले जबकि रविंद्र सिंघल 37 मत लेकर विजई हुए।

जिन्हें निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रबंध समिति का प्रबंधक निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल मालाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

शुक्रवार को प्रबंधक पद पर हुए पुनः मतदान के उपरांत प्रबंध समिति के निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम कि घोषणा कर दी गई है।
चुनाव अधिकाज़री सुबोध कुमार मलिक के अनुसार अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार, प्रबंधक पद पर रविंद्र सिंघल, सहायक प्रबंधक पद पर मुकेश कुमार गर्ग व कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार गोयल निर्वाचित हुए हैं जबकि नत्थू सिंह, प्रवीण गर्ग, राजेश कपिल, संजय कुमार गर्ग, सुनील कुमार तायल, सुनील कुमार, विजय कुमार व विकास कुमार को प्रबंध समिति में सदस्य के रूप में चुना गया है।

नव निर्वाचित टीम को स्कूल प्रबंधन द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया।





