Dehradun: एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, करीब 92 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए धनुष पुल चौकी के पास बनबसा क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन बरेली के अरबाज मालिक से लेकर आया है, जिसे वह बनबसा बॉर्डर पर नेपाल के एक व्यक्ति को देनी थी। एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण
*बरामद चरस*
- 10 किलो 753 ग्राम
- बरामद हेरोइन – 01 किलो 203.46 ग्राम
- बरामद एमडीएमए- 7.41 ग्राम
- बरामद अफीम- 02 किलो 513 ग्राम
*एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम*
- निरीक्षक पावन स्वरुप
- एसआई विपिन चंद्र जोशी
- एसआई विनोद चंद्र जोशी
- एचसी महेंद्र गिरी
- एचसी किशोर कुमार
- आरक्षी वीरेंद्र चौहान
- आरक्षी जितेंद्र कुमार
*थाना बनबसा पुलिस टीम*
- एसआई दिलबर सिंह
- आरक्षी ललित चौधरी
- आरक्षी विक्रम सिंह





