Roorkee: मीडिया के सामने आए होटल राजमहल के स्वामी, बोले देह व्यापार की खबरें चलाकर कुछ लोगों द्वारा होटल की छवि को किया खराब

रुड़की। होटल राजमहल के स्वामी ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनके होटल की छवि को खराब करने के लिए गलत खबर को चलाया गया इसको लेकर उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है जिसको लेकर उनके द्वारा उन चैनल के पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
ग्राम रामपुर स्थित अपने होटल राजमहल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेहरबान ने बताया कि 26 जून की रात्रि उनके होटल में पुलिस द्वारा छापा मार कार्रवाई की गई जिसके चलते उनके खिलाफ धारा 3,4, 60व68( जुआ खिलाने व शराब पिलाने की धारा) में मुकदमा दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने कॉकटेल पार्टी के लिए कुछ लोगों की बुकिंग की थी। उनकी गलती इतनी है कि उन्होंने इसकी परमिशन प्रशासन से नहीं ली। मेहरबान का कहना है कि लेकिन कुछ पत्रकारों द्वारा होटल में देह व्यापार का धंधा बताकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है जिसके चलते उनका मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनके कारोबार पर इसका भारी प्रभाव पड़ा है जिसके चलते वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिन्होंने उन्हें बदनाम करने की नीयत से देह व्यापार का धंधा दिखाकर खबर चलाई गई है उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों में है और ईमानदारी के साथ अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कावड़ मेले में भी अपना सहयोग दिया है इतना ही नहीं सैकड़ो लावारिस लाशों का भी अंतिम संस्कार किया है। वह जमीन से जुड़े इंसान है और बहुत बुरे हालातो में अपने समय को गुजार कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।





