अपना उत्तराखंड

Laksar: राजेश हत्याकांड का खुलासा, पिता के लिए अनुचित शब्दों के इस्तेमाल पर बेटे ने की थी हत्या

Spread the love

सिर पर डंडे के घातक वार के चलते अस्पताल जाते हुये हुई थी राजेश कीमौत

लक्सर। 9 अगस्त को चौकी सुल्तानपुर पर सूचना मिली कि भिक्कमपुर जीतपुर में दो व्यक्तियों में लड़ाई झगडा हुआ है जिसमे एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तो ये जानकारी सामने आयी कि दीपक नामक युवक ने बहस और मारपीट के दौरान राजेश को गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गयी। मृतक के भतीजे शुभम कुमार की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में दीपक उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र के गांव में घटी इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के शीघ्र अनवारण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देते हुए पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए फिल्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से पुख्ता साक्ष्यों का संकलन करते हुए मौके से फरार हत्यारोपी की तलाश शुरु की। साथ ही साथ आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की घेराबन्दी कर सघन तलाशी अभियान शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

लगातार दायरा घटाकर भिक्कमपुर व अलावलपुर के खेतों में चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी दीपक को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड़ पर बने ट्यूबेल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशांदेही पर मारपीट के दौरान पहनी खून से सनी हुई कमीज, प्रयुक्त डंडा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।

9 अगस्त की रात बच्चों के रिश्तेदारी में जाने पर मृतक के बुलावे पर दीपक शराब पीने राजेश के घर गया। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच पूर्व में गांव मे हुए झगड़े को लेकर हुई बहसबाजी में मृतक द्वारा हत्यारोपी के पिताजी के बारे में अपशब्द कह उसे अपने घर से निकल जाने की बात कहने पर दीपक ने अपना आपा खो दिया और अपने घर से गुस्से में डंडा आकर लाकर शराब के नशे में चारपाई पर बैठे राजेश के सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने गंभीर रूप से घायल हो चुके राजेश का मोबाइल भी ले लिया ताकि वह किसी से मदद न मांग सके। घटना की जानकारी होने पर गांव में शोरगुल होता देख मृतक खेतो के रास्ते भागकर भिक्कमपुर से फतवा रोड़ पर पानी से भरे खेत के पास पहुंचा जहां पास ही बने झोपडे में छिपकर उसने रात बितायी। आरोपी ट्यूवैल के पास छिपकर आने जाने वाले लोगों पर नजर भी रख रहा था ताकि किसी पहचान वाले भरोसेमंद आदमी के मिलने पर पैसो का इंतजाम कर कही दूर फरार हो सके।

विवरण आरोपित

दीपक पुत्र रामअवतार निवासी भिक्कमपुर जीतपुर लक्सर जनपद हरिद्वार

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!