Uttarakhand: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मिली जन-जन की भागीदारी, इस स्वतंत्रता दिवस पर फिर गूंजेगी देशभक्ति की लहर

Spread the love

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से की तिरंगा फहराने की अपील

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से तीन वर्ष पहले शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब एक जन-जन तक पहुंचने वाला राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन चुका है। तिरंगा, जो स्वतंत्रता, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है, इस पहल के माध्यम से हर घर, हर दिल में लहराने लगा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, कार्यालय और दुकानों पर तिरंगे को गर्व और सम्मान के साथ फहराएं। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्यौछावर करने वाले सेनानियों को नमन करते हुए तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर खींचकर harghartiranga.com पर साझा करें, ताकि यह राष्ट्रभक्ति का जज़्बा पूरे देश में और प्रबल हो सके।

Exit mobile version