Roorkee: व्यापारी को बाईक सवार युवकों ने मारी गोली, वारदात को अंजाम दे हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की। नगर के गणेशपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है बताया गया है कि बाईक सवार युवकों ने अपनी दुकान पर बैठे एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुए इस घटना से क्षेत्र में अपना तफरी मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा की सेनेट्री की दुकान है आज दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और निखिल के ऊपर फायर झोंक दी। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निखिल को चिकित्सा हेतु सिविल अस्पताल भिजवाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी खंगाल रही है। बताया गया है कि आरोपी कैमरों में भी कैद हुए हैं।





