अपना उत्तराखंड

Roorkee: नशे की लत ने बनाया चोर, चोरी के तार का बंडल व सरिया सहित आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रुड़की। 15 अगस्त को बलप्रीत सिंह कालरा पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह कालरा निवासी 1377/1 जादूगर रोड रुड़की द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के निर्माणाधीन मकान से सरिया व तार के बंडल चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 361/25 धारा 305A बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त चोरी कि घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल के आस पास के CCTV कैमरो क़ो चैक करते हुए, मुखबिर मामूर किये तथा क्षेत्र में पूर्व में चोरी कि घटनाओं में शामिल अभियुक्तों से भी पूछताछ की गई, किंतु चोरी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई, 16 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस टीम में नियुक्त उप निरीक्षक पंकज कुमार कांस्टेबल 1570 अजय कांस्टेबल 1321 प्रीतम द्वारा अभियुक्त आबिद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मकान नंबर 81 वार्ड नंबर 34 शक्ति मोहल्ला सोत बी रुड़की कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को मय माल के पनियाला अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त
आबिद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मकान नंबर 81 वार्ड नंबर 34 शक्ति मोहल्ला सोत बी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
1-: एक अदद सफेद प्लास्टिक के तार का बंडल
2-: 21 अदद सरिया के टुकड़े

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!