Uttarakhand: ऑपरेशन कालनेमि: फर्जी आईएएस बनकर धोखाधड़ी करने वाले को आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त पर धोखाधड़ी के 6 अभियोग पूर्व में भी प्रयागराज यूपी में है पंजीकृत
टिहरी। आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में आज कोतवाली कैम्पटी पुलिस द्वारा कोतवाली कैम्पटी वादी अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजकुमार निवासी सुपर टेक इको बिलेड़ ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट उ.प्र. द्वारा दर्ज अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त शशि चन्द उर्फ शशि चन्द प्रजापति पुत्र स्वामी नाथ निवासी सराय शेरखा पो.ओ. जमताली थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ हाल किरायेदार मकान मालिक दीपक पुत्र अवध नारायण लाल निवासी 82/2 हरवारा थाना धूमगंज जिला प्रयागराज उ.प्र. उम्र 31 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उप निरीक्षक शिवराम द्वारा मय हमराही के थाना धूमगंज जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है, व फर्जी आईएएस अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करता है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है।





