Panchayat election: भंगेड़ी महावतपुर जिपं सदस्य पद की उम्मीदवार अंजली सेठ को सर्व समाज का मिल रहा समर्थन

Panchayat election:

रुड़की l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि निकट आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों ने भी अपनी जीत को ताबड़तोड़ जनसंपर्क व जोड़-तोड़ शुरू कर दी हैl भंगेड़ी महावतपुर 27 जिला पंचायत से सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती अंजलि सेठ पुत्र वधू आनंद सेठ ने अपनी जिला पंचायत सीट के कई गांव का दौरा कर डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही कई सभाओं को भी संबोधित कियाl इस दौरान अंजली सेठ को एससी समाज के साथ ही सर्वसमाज का समर्थन प्राप्त हुआl इस दौरान अंजलि सेठ ने क्षेत्र में डोर टू डोर कर अपनी आगामी योजनाओं से अवगत कराते हुए अपने चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाने की अपील की l भंगेड़ी महावतपुर 27 जिला पंचायत सीट पर वैसे तो कई उम्मीदवार मैदान में लेकिन अंजली सेठ के ससुर आनंद सेठ कि क्षेत्र में मजबूत पकड़ के चलते से उन्हें इस सीट पर क्षेत्रवासियों का भरपूर प्यार हासिल हो रहा हैl अंजलि सेठ पढ़ी लिखी शिक्षित महिला है l वह क्षेत्र की हर समस्या से भली-भांति अवगत हैl उन्होंने प्रचार के दौरान अपनी अनेक योजनाओं से अवगत कराते हुए क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद देने की अपील कीl अंजलि सेठ को क्षेत्र में सभी जगह से समर्थन हासिल हो रहा हैंl यह तो आने वाला समय बताएगा क्षेत्र की जनता जीत का सेहरा किसके सिर सजाती है लेकिन इतना तय है की क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ की स्थिति फिलहाल मजबूत बनी हुई हैl





