अपना उत्तराखंड

Dehradun: ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाने वाले 4 कम्पनी के स्वामियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित 10 सदस्यों को अब तक किया जा चुका गिरफ्तार

देहरादून। विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हूबहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार कर बाजार में विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में विक्रय करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है नकली दवाईयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थय में दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी और राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है।

जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों को बनाने वालों एंव बाजार में विक्रय करने वाले गैंग की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई जनपद देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।

एसटीएफ द्वारा इस अभियोग में पूर्व में 6 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा व विजय कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अभियोग में अभियुक्त गणों द्वारा करोन लाइफ साइंस प्राइवेट – लिमिटेड -बीएलबीके फार्मेस्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड – देहरादून और ऑक्सी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड. देहरादून और ज़ेंटिक फार्मेस्यूटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड देहरादून द्वारा नियमों को ताक पर रखकर केवल अभियुक्त नवीन बंसल के मौखिक ऑर्डर पर बिना ड्रग लाइसेंस वाली फर्म बीकेम बायोटेक भारी मात्रा में दवा की लगभग 18 लाख टेबलेट बिना स्ट्रिप्स में पैक किए अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय की फर्जी फर्म बीकेम बायोटेक को विक्रय की गई।

इन कंपनियों द्वारा दवा ट्रांसपोर्ट करने में मदद करने और अपनी बिक्री को सही साबित करने के लिए दवा बिल में एमआरपी 00.00 अंकित की जो सरकारी हॉस्पिटल में सप्लाई के लिए की जाती है। जबकि अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय के पास किसी तरह का सरकारी या हॉस्पिटल के लिए मेडिसिन सप्लाई का कोई कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट या अनुमति नहीं थी।

इस प्रकार अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय ने बिना स्ट्रिप्स पैक की दवाईयो को कंपनी की मदद से भिवाड़ी राजस्थान में प्राप्त कर आसानी से ब्रांडेड मेडिसिन कंपनी के नाम की स्ट्रिप्स में पैक कर सह अभियुक्तगण की मदद से बाजार में बेच दिया गया। इस प्रकार इन दवाओं को अभियुक्त नवीन बंसल की फर्जी फर्म बीकेम बायोटेक भिवाड़ी राजस्थान ने वर्ष 2023-24 और 2024-2025 में कई बार उपरोक्त दवा कम्पनियों से अवैध रूप से दवाईयां खरीदी।

इस फर्जी फर्म को दवा सप्लाई करने के लिए जानबूझ कर किए गए गंभीर आरोपों के दृष्टिगत निम्नांकित 04 कम्पनी हेड को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में आगे भी गहनता से अन्य जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण*

  • प्रदीप गौड पुत्र भगवती प्रसाद निवासी केवी थापा मार्ग नियर ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई थाना सेलाकुई देहरादून। (ज़ेंटिक फार्मेस्यूटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड)
  • शैलेन्द्र सिंह पुत्र खुशीराम सिंह निवासी 407/24 उत्तमनगर, टी०पी० नगर मेरठ उ०प्र० । (बीएलबीके फार्मेस्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड)
  • शिशिर सिंह पुत्र स्व० शिव शंकर सिंह निवासी बी 603 एडब्लूएचओ नियर तुला इंस्टीट्यूट थाना प्रेमनगर देहरादून। (ऑक्सी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड)
  • तेजेन्द्र कौर पत्नी जसमीत सिंह निवासी एचआईजी -3ए इंदिरापुरम जीएमएस रोड देहरादून ( केरोन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड)

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!