
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल द्वारा आदेश जारी कर एक बार फिर जनपद में तैनात निरीक्षक/ उप निरीक्षको को इधर से उधर किया है। जहां ज्वालापुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे अमरजीत सिंह को मंगलौर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वही मनोहर भंडारी को गंग नहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के रूप में मनीष उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ जनपद में अनेक निरीक्षक/ उप निरीक्षको को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।