Rishikesh: ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश, ढालवाला जलमग्न

Spread the love

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी

ऋषिकेश उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ढालवाला इलाके में पानी भरने से सड़कों पर नदी जैसी स्थिति बन गई। कई वाहन पानी में डूब गए और कुछ जगहों पर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग का अनुमान है कि 18 सितंबर तक प्रदेशभर में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Exit mobile version