अपना उत्तराखंड

Haridwar: डिप्रेशन से जूझ रहा युवक आत्महत्या करने पहुंचा हरिद्वार, पुलिस ने बचाया

Spread the love

दून यूनिवर्सिटी का छात्र है युवक, निजी परेशानी के चलते था परेशान

हरिद्वार। कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जो दून यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है वहां से आत्महत्या करने के लिए निकला है जिसकी लोकेशन हरकी पैडी क्षेत्र के अन्तर्गत आ रही है। सतर्क हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित कर सभी घाटों को चैक किया गया जिसपर उक्त बालक शिवपुल पर मिला।

जो जूते उतारकर पुल से गंगा जी में कूदने की तैयारी में था। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को सकुशल बचा कर थाने लाया गया व युवक के परिजनों को सूचना दी गई। युवक के परिजनों द्वारा थाने आने पर युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनो द्वारा हरिद्वार पुलिस की काफी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया।

*पुलिस टीम*

  • रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार
  • उ0नि0 संजीत कण्डारी
  • कां0 रमेश चौहान

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!