अपना उत्तराखंड

National: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा अर्चना

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं, कहा– उत्तराखंड से है विशेष लगाव

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को उत्तराखंड के चारों धामों के साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पुरोहितों ने भगवान बदरी विशाल से प्रधानमंत्री के मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। वहीं केदारनाथ धाम में महारुद्राभिषेक कर बाबा केदार से देश के नेतृत्वकर्ता के लिए आशीर्वाद मांगा गया।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर बढ़ी है और चार धामों में हुए विकास कार्य उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और राज्य के लोग भी उनके प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान रखते हैं।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!