Haridwar: आमजन को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने को, नो हेलमेट-नो पेट्रोल” अभियान का शुभारम्भ

हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं आमजन को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने हेतु परिवहन विभाग, हरिद्वार द्वारा आज सिडकुल क्षेत्र में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत चार पेट्रोल पम्पों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।
चिन्हित पेट्रोल पम्प निम्नलिखित हैं
- एआर पेट्रोल पंप
- राव फिलिंग स्टेशन
- ईश कृपा पेट्रोल पंप
- मन्नत पेट्रोल पंप
एआरटीओ ने पेट्रोल पम्प संचालकों से स्पष्ट आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों (बाइक/स्कूटी) को पेट्रोल उपलब्ध न कराएँ। इस पहल का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करना है। अभियान की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स को इन पेट्रोल पम्पों पर तैनात किया गया है। ये स्क्वाड न केवल बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान करेंगे, बल्कि उन्हें मौके पर ही काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराएँगे।





