Uttarakhand: पैरोल से फरार शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

कोरोना महामारी के दौरान टिहरी कारागार से पैरोल पर किया गया था रिहा, पैरोल समाप्ति के बाद अभियुक्त आत्मसमर्पण न कर चल रहा था फरार

उत्तरकाशी। जनपद के कोतवाली उत्तरकाशी, थाना धरासू व बडकोट में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त कीर्तीलाल पुत्र शिवदास निवासी पुजार गांव पट्टी धनारी डुंडा उत्तरकाशी को वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जिला कारागार नई टिहरी द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे मार्च 2020 को पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल अवधि समाप्त होने के उपरांत उक्त अभियुक्त को जिला कारागार नई टिहरी में आत्मसमर्पण करना था, अभियुक्त आत्मसमर्पण न कर गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था। न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर की कुर्की की प्रक्रिया की गई थी। वर्ष 2021 में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी व धरासू पुलिस की टीम अभियुक्त कीर्तिलाल की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक उत्तरकाशी, भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त कीर्ति लाल को प्रेम नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। आज अभियुक्त अभियुक्त को न्यायालय उत्तरकाशी के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

अभियुक्त शातिर प्रवृति का है, गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त अपनी पहचान छिपाकर देहरादून व अन्य जगहों पर काम करता था। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद पौडी गढवाल के कोतवाली कोटद्वार में भी धारा 379/411 भादवि का मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 5000 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version