
कलियर। नशा सामग्री की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
ताजातरीन कार्यवाही थाना कलियर पुलिस ने की है जहां मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि आबकारी गोदाम से तेज्जूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आंवटित 222 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का को महिन्द्रा पिकप मे लादकर तेज्जूपुर के बजाए इमलीखेडा स्थित देशी शराब के ठेके पर उतारा जा रहा है।
सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर शराब परिवहन के कागजात चैक किये गए तो पुष्टी हुई कि शराब की पंहुच/बिल्टी तेज्जूपुर के लिए थी लेकिन दोनो ठेकेदारो की मिलीभगत से उक्त शराब को अवैध रूप से इमलीखेडा में उतरा जा रहा था। टीम ने शराब उतार रहे शाहनवाज व रजत को पकड़कर महिद्रा पिकप को कब्जे में ले लिया तथा 222 पेटी (10000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का बरामद की।
आरोपित के खिलाफ थाना कलियर में मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपित को तेज्जूपुर एवं इमलीखेडा के देशी शराब के ठेकेदार द्वारा ये आश्वासन दिया गया था कि तेजुपुर की शराब इमलीखेड़ा उतारने में कोई दिक्कत होने पर वह संभाल लेंगे।
विवरण पकड़े गए आरोपित
- शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
- रजत पुत्र यशपाल निवासी मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
बरामदगी-
कुल 222 पेटी (10000) पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
महिन्द्रा पिकप